
बांग्लादेश में भारत चलेगा बड़ा दांव, यूनुस से आगे है उसकी नजर, दिल्ली में पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने मानी हिंदुस्तान की ताकत
Published at : 2025-04-01 10:40:48
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस चार दिनों का चीन दौरा करके ढाका वापस लौट आए हैं। ढाका में यूनुस के दौरे को सफलता के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान में भी इसे लेकर खुशी का माहौल है। हालांकि, पाकिस्तानी एक्सपर्ट इसे सावधानी से देखने को कह रहे हैं।