
ट्रंप उठा लाएंगे, साल भर पहले हुई भविष्यवाणी; मदुरो के अरेस्ट से दुनिया दंग
Published at : 2026-01-03 14:08:44
Nicholas Maduro Arrest Prediction Proved True: एक साल पहले की गई भविष्यवाणी आज हकीकत बन गई. एक शख्स ने साल भर पहले कहा था कि ट्रंप आर्मी वेनेजुएला के राष्ट्रपति को घर से उठवा लेंगे. कहा गया था कि रूस-यूक्रेन जंग से फ्री होते ही वो यह करेंगे. ट्रंप ने बिना देरी किए राष्ट्रपति भवन से ही मदुरो को उठवा लिया.