टीचर ने बेटी के पिता के साथ बनाए अवैध संबंध, फिर वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल; मांगे 20 लाख

टीचर ने बेटी के पिता के साथ बनाए अवैध संबंध, फिर वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल; मांगे 20 लाख

Published at : 2025-04-01 10:42:05
टीचर का छात्र के पिता साथ अफेयर चल रहा था।पिता ने एडमिशन प्रोसेस के दौरान टीचर रुदागी से मुलाकात की और इसके बाद वह दोनों एक दूसरे से संपर्क में रहे और उन्होंने एक अलग सिम कार्ड और फोन पर मैसेज और वीडियो कॉल पर बातचीत करनी शुरू कर दी। इसके बाद उनकी मुलाकातें प्राइवेट हो गईं और बात बहुत आगे बढ़ गई।