Asim Munir ने बता दी अपनी आखिरी इच्छा, क्या भारतीय सेना करेगी पूरा?

Asim Munir ने बता दी अपनी आखिरी इच्छा, क्या भारतीय सेना करेगी पूरा?

Published at : 2025-08-18 09:58:00
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने पहली बार एक ऐसी इच्छा जताई है जिसे भारतीय सेना को जरूर पूरा करना चाहिए। पाकिस्तान भले ही एक आतंकी देश हो, लेकिन पड़ोसी होने के नाते भारतीय सेना को पाकिस्तान के आर्मी चीफ की इस मांग को जरूर पूरा करना चाहिए। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बयान देते हुए कहा है कि मैं एक सच्चा सिपाही हूं। मेरी इच्छा है कि मैं पाकिस्तान के लिए जंग के मैदान में शहीद होना चाहता हूं। मुनीर ने ब्रुसेल्स में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि खुदा ने मुझे देश का रखवाला बनाया है। मैं इसके अलावा किसी अन्य पद की इच्छा नहीं रखता। पाकिस्तान स्थित अखबार के मुताबिक मुनीर ने कहा कि मैं एक सिपाही हूं और मेरी सबसे बड़ी इच्छा शहादत है। इसे भी पढ़ें: Indian Air Force के S-400 ने 300 किलोमीटर दूर से लक्ष्य भेद कर विश्व रिकॉर्ड बनायाः Aerial Warfare Analyst Tom Cooperआसिम मुनीर की ये आखिरी इच्छा भारतीय सेना के अलावा भला कौन पूरी कर सकता है। वैसे आपको बता दें कि आसिम मुनीर की इस आखिरी इच्छा को तालिबान ने थोड़ा सीरियस ले लिया। तालिबान ने पाकिस्तान की सेना पर हमला करते हुए 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया है। शहीद को आसिम मुनीर होना चाहते थे। लेकिन बेवजह 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। दरअसल, ये पाकिस्तानी सैनिक भी आसिम मुनीर की वजह से हीमारे गए हैं। आसिम मुनीर ने अपनी शहादत की बात करने से पहले भारत का नाम लेकर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर बहुत बड़ा आरोप लगाया था। आसिम मुनीर ने कहा है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार भारत से मिली हुई है। इसे भी पढ़ें: क्या भारत के लिए खतरा बन सकती है ट्रंप-मुनीर की नई जोड़ी?पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अफ़ग़ान तालिबान को धमकी दी है। इतना ही नहीं, असीम मुनीर ने भारत पर पाकिस्तान को अस्थिर करने का भी आरोप लगाया है। एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने मुनीर के हवाले से यह दावा किया है। पाकिस्तान स्थित डेली जंग अखबार के स्तंभकार सोहेल वराइच ने अपने लेख में बताया कि सेना प्रमुख ने हाल ही में ब्रुसेल्स में उनसे व्यक्तिगत रूप से बात की थी। इस बातचीत में असीम मुनीर ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष, अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तान की राजनीति पर भी बात की। असीम मुनीर हाल ही में अमेरिका की यात्रा से लौटते समय बेल्जियम में रुके थे। इसे भी पढ़ें: मुनीर को भड़का कर दुनिया की शांति को खतरे में डाल रहे हैं ट्रंपमुनीर ने भारत पर छद्म तरीके से पाकिस्तान को अस्थिर करने का आरोप लगाया और काबुल स्थित तालिबान प्रशासन को तालिबान को पाकिस्तान में घुसाने के ख़िलाफ़ चेतावनी दी और कहा कि उसे ऐसा करना बंद कर देना चाहिए, वरना 'हर पाकिस्तानी के खून का बदला लेना हमारा फ़र्ज़ है।' जंग के कॉलम में मुनीर के हवाले से कहा गया, हम वर्षों से अफ़गानों के प्रति दयालु और मददगार रहे हैं, लेकिन बदले में कुछ देने के बजाय, वे भारत के साथ मिलकर हमारे ख़िलाफ़ साज़िश रच रहे हैं।