
PM मोदी और नेतन्याहू का दिखा Ghibli अंदाज, दोनों देशों के दूतावास ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Published at : 2025-04-01 18:18:08
भारत में इजरायली दूतावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू की AI तस्वीरें साझा की हैं। X पर तस्वीर साझा करते हुए भारत में इजरायली दूतावास ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती की घिबली कहानी। बता दें कि Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है जिसे 1985 में हयाओ मियाजा की इसाओ तकाहाता और तोशियो सुज़ुकी ने मिलकर शुरू किया था।