'संसद में मौजूद रहें सभी सांसद', लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ बिल; BJP ने जारी किया व्हिप

'संसद में मौजूद रहें सभी सांसद', लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ बिल; BJP ने जारी किया व्हिप

Published at : 2025-04-01 10:25:56
वक्फ संशोधन बिल कल लोकसभा में पेश किया जाना है। इससे पहले बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को कल सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी की है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा की पटल पर रखा जाना है। विपक्ष ने इस बिल पर चर्चा के लिए 12 घंटे के समय की मांग की है।