
US: सर पर लटक रही थी हिरासत और निर्वासन की तलवार, भारत की इस बेटी को अब ट्रंप भी न हटा पाएंगे!
Published at : 2025-05-18 15:15:09
Indian Student in US: अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, प्रिया की एकमात्र गलती 2021 में एक ट्रैवल एडवायजरी का उल्लंघन था. जब वो इमरजेंसी व्हीकल के लिए भी नहीं रुकी थीं, हालांकि इसके लिए उन्होंने तगड़ी कीमत चुकाई और अमेरिकी कानूनों के हिसाब से भारी भरकम जुर्माना भरा था. इसके बावजूद उनके केस को गंभीर बताते हुए एक्शन होने जा रहा था.