
'मादुरो को छोड़ो वरना', ट्रंप को तानाशाह किम जोंग उन ने दिया खतरनाक अल्टीमेटम
Published at : 2026-01-03 13:59:04
War Warning: वेनेजुला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद दुनिया के कई पावरफुल लीडर्स एक के बाद एक रिएक्शन दे रहे हैं. हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने ट्रंप को चेतावनी भेजी है. उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध (World War III) की और इशारा करते हुए ट्रंप को सीधे तौर कह दिया है कि 'मादुरो को जल्द से जल्द रिलीज करो'.