
जिस नेतन्याहू से कांपते हैं इजराइल के बड़े अफसर, उसे इस छोटे बाबू ने हिलाया
Published at : 2025-04-01 10:42:29
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके दो करीबी सहयोगियों जोनाथन यूरिच और एली फेल्डस्टीन को बंधक बना लिया गया है. यह बयान तब आया जब इन दोनों को कतर से कथित अवैध संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी की कमान यिगाल बेन-शलोम के हाथों में हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.