वेनेजुएला में चीन की चाल फेल, अमेरिकी हमले से ठीक पहले की थी मादुरो से मुलाकात, ट्रंप का 'मुनरो डॉक्ट्रिन' सफल
Published at : 2026-01-03 10:17:22
Venezuela President Maduro captured: वेनेजुएला ने अमेरिकी हमले को लेकर कहा है कि ये हमला तेल लूटने के लिए किया गया है। सरकारी बयान में कहा गया है कि "इस तरह की आक्रामकता अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है, खासकर लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में और लाखों लोगों की जान को गंभीर खतरे में डालती है।"