पुतिन की युद्ध मशीन को ऑक्‍सीजन... रूस से दोस्‍ती पर भारत में रुक जाएगा अमेरिकी हथियारों का निर्माण? ट्रंप के सलाहकार की धमकी

पुतिन की युद्ध मशीन को ऑक्‍सीजन... रूस से दोस्‍ती पर भारत में रुक जाएगा अमेरिकी हथियारों का निर्माण? ट्रंप के सलाहकार की धमकी

Published at : 2025-08-18 09:58:11
वाइट हाउस में कारोबार सलाहकार पीटर नवारो ने फाइनेंशियल टाइम्स में भारत को लेकर काफी खतरनाक बयानबाजी की है। उन्होंने अपने लेख में लिखा है कि भारत अमेरिकी रक्षा कंपनियों पर दबाव डालता है कि वे संवेदनशील टेक्नोलॉजी शेयर करें और भारत में फैक्ट्रियां लगाएं। लेकिन यह अमेरिकी व्यापार संतुलन को नुकसान पहुंचाता है।