
नाम नेतन्याहू का और जलवा ट्रंप का... जानें इजराइल में क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला
Published at : 2025-04-01 18:24:26
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शिन बेट के नए प्रमुख के रूप में एली शारविट की नियुक्ति रद्द कर दी. यह फैसला अमेरिकी सीनेटर सहित कई लोगों की आलोचना के बाद लिया गया. इस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, इसे राज्य की सुरक्षा का उल्लंघन बताया है. इसके बाद से ये भी कहा जा रहा है कि ये क्षेत्र भले ही नेतन्याहू का हो लेकिन जलवा ट्रंप का है.