
बिना ड्राइवर चल सकेंगी गाड़ियां, IIT हैदराबाद ने कर दिया कमाल; दुनिया हैरान
Published at : 2025-08-17 18:00:00
आईआईटी हैदराबाद ने ड्राइवर रहित वाहनों के लिए एआई-आधारित तकनीक विकसित की है। यह तकनीक संस्थान के टेक्नोलाजी इनोवेशन हब ऑन आटोनामस नेविगेशन (टीआईएचएएन) द्वारा विकसित की गई है। टीम सेल्फ-ड्राइविंग वाहन की सुरक्षा को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है। संस्थान परिसर में डेढ़ साल से चल रहे इस वाहन में 10 हजार से ज्यादा लोग यात्रा कर चुके हैं।