वित्तीय सर्कूलर ऑनलाइन, 1955 तक का लेखा-जोखा:पांच वॉल्यूम में 46 चैप्टर, मकान निर्माण से लेकर पे फिक्शेसन तक का आदेश

वित्तीय सर्कूलर ऑनलाइन, 1955 तक का लेखा-जोखा:पांच वॉल्यूम में 46 चैप्टर, मकान निर्माण से लेकर पे फिक्शेसन तक का आदेश

Published at : 2024-09-03 15:43:09
बिहार सरकार ने 1955 से लेकर 2024 तक के वित्तीय सर्कुलर को ऑनलाइन कर दिया है। इसे हार्ड पेपर के रूप में भी जारी किया गया है। वित्त विभाग के 46 अध्याय में 69 साल के इस सरकारी आदेश की कॉपियों की पुस्तक का रूप भी दिया गया है। पांच भाग के इस संग्रह में दो तीन और चार पर कर्मचारियों के पेंशन, वेतन,डीए आदि से जुड़ा है। मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सरकारी आदेश की कॉपी की पुस्तिका का विमोचन किया है। पुराना सचिवालय सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वित्त सचिव लोकेश कुमार सिंह, दीपक आनंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पांच वॉल्यूम में सारे आदेश वित्त विभाग के इस आदेश ने पूरे पांच पुस्तिका का रूप लिया है। इसे सरकारी प्रेस गुलजारबाग ने पब्लिश किया है। साथ ही इस पुस्तिका का कंपोज भी गुलजारबाग प्रेस मे किया गया है। राज्य सरकार अपने सरकारी प्रेस को रेनोवेट करने जा रही है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि क्षेत्रीय कार्यालय में सरकारी काम-काज को करने में कठिनाइयां आती थी। उन्हें अब कठिनाई का सामना नहीं करना होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि हम सरकारी प्रेस को रिनोवेट करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी अरसे से यह करना चाह रहें थे। अब समय आ गया है। स्कैनिंग कॉपी नहीं, कम्पोज के रुप में आदेश इस पुस्तिका का सबसे बड़ी खासियत यह है कि पुराने आदेश की कॉपी को स्कैन कॉपी का मैटर खराब रहने के कारण आदेश को कम्पोज किया गया है। वित्त सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया है कि हमने सरकारी प्रेस में यह काम करवाया है। 1955 से लेकर 2024 तक के प्रभावी सर्कुलर को जारी किया है। ऑनलाइन के साथ-साथ पुस्तिका का रूप दिया गया है। पुस्तिका और सर्कुलर में है क्या इस आदेश-संग्रह में साल 1955 से अगस्त 2024 तक वित्त विभाग के सभी महत्वपूर्ण ऑर्डर की कॉपी का संग्रह है। इसमें राज्य सरकार द्वारा निर्गत किए गए सभी जरूरी नियमों, निर्देशों, अनुदेशों, संकल्पों को खंडवार और उप-वर्गीकृत किया गया है। विभागीय ऑर्डर की कॉपी का कुल पांच भाग है। वॉल्यूम - 1 इसमे कुल 8 अध्याय हैं। जिसमें क्रमवार क्रमशः वित्त नियमावली, वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन, क्रय के संबंध में दिशा-निर्देश, योजनाओं की स्वीकृति, जेम पोर्टल (GeM Portal) से खरीद विक्री की एडवांस स्वीकृति से संबंधित ऑर्डर को संकलित किया गया है। वॉल्यूम -2 इसमे कुल 13 अध्याय हैं। इस पुस्तिका में कर, उपकर, शुल्क, बजट, व्यय, वित्तीय कोषागार संहिता, CTMIS/CFMS, नाबार्ड, शहरी अवसंरचना विकास निधि, सिडबी क्लस्टर विकास निधि, राज्य वित्त आयोग, बजट प्रबंधन अधिनियम आदि का रखा गया है। वॉल्यूम -3 इसमे कुल 05 अध्याय हैं। जिसमें वेतन पुनरीक्षण, वेतनमान, वित्तीय उन्नयन, कार्य भारित स्थापना, न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों का वेतनमान, वेतन पुर्जा आदि से संबंधित परिपत्र सम्मिलित किये गये हैं। वॉल्यूम-4 इसमें कुल 08 अध्याय हैं। जिसमें महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते, बिहार सेवा संहिता में किए गए संशोधन, सेवा विनियमन, पदाधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाएं, छुट्टी, अग्रिम एवं ऋण से संबंधित ऑर्डर को जगह दी गई है। वॉल्यूम -5 इसमें कुल 12 अध्याय हैं। जिसमें गृह निर्माण, अग्रिम, पेंशनरों को दिए जाने वाले पेंशन सुविधाएं, नई पेंशन प्रणाली, वित्त, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, भविष्य निधि की स्वीकृति, पूर्व सेवा की गणना, अनुग्रह अनुदान, अंकेक्षण संबंधित कार्य एवं लोक उद्यम ब्यूरो आदि से संबंधित सर्कुलर को स्थान मिला है।