दंबगों पर घर में घुस मारपीट का आरोप:कटिहार में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दंबगों पर घर में घुस मारपीट का आरोप:कटिहार में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Published at : 2024-09-03 15:18:21
कटिहार में दंबगों पर घर में घूस कर मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में पीड़िता संजो देवी , छोटू शाह सहित अन्य लोगों ने रौतारा थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। स्थानीय दबंग मोहम्मद कमरुल सहित 10 नामजद और अज्ञात व्यक्ति के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए है। मामला कोढा प्रखंड के रोतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघरी पंचायत के हथिया दियारा का है।एसपी को लिखित आवेदन दिया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार को भी लिखित आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित संजू देवी देवी और उनके परिजनों ने स्थानीय दबंग मोहम्मद कमरुल पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगया। इसकी नीयत से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उनके साथ धमकी देने और मारपीट करने की बात कही गई है । घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट पीड़िता कहती है कि मोहम्मद कमरुल लगातार उन्हें जमीन बेचने को लेकर धमकी देते है। जन्माष्टमी के दिन छोटू साह, दिलीप साह और उनके परिवार के अन्य लोग गोविंदपुर चौक पर पांच दिवसीय जन्माष्टमी मेले में अपने जीविका पार्जन के लिए मिठाई की दुकान लगाने गोविंदपुर राधे कृष्ण मन्दिर के मेले में गए थे। दुकान लगने से मना कर मारपीट कर पिटाई कर दी। संजो देवी, छोटू शाह दिलीप साह सहित कई लोग घायल हो गए। घर में केवल महिलाएं और बच्चे थे । मोहम्मद कमरुल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घरों में घुसकर जमकर मारपीट की। परिवार के सदस्यों के साथ लाठी डंडों से वार किया। एसपी से लगाई न्याय की गुहार पूरे परिवार के लोग अब कटिहार आरक्षित अधीक्षक से गुहार लगा रहे है। उनके दखल के बाद ही उन्हें उचित न्याय मिल सकेगा। इधर मामले को लेकर रतारा थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर 10 अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।