जयपुर एयरपोर्ट पर एक खास एईडी मशीन, अब आसानी से बचा सकेंगे अपनों की जान

जयपुर एयरपोर्ट पर एक खास एईडी मशीन, अब आसानी से बचा सकेंगे अपनों की जान

Published at : 2024-09-10 03:18:35
जयपुर एयरपोर्ट पर किसी यात्री को कार्डियक अरेस्‍ट आता है तो अब एक खास मशीन की मदद से उनकी जान को बचाया जा सकता है. इस मशीन को जयपुर एयरपोर्ट की लगभग सभी लोकेशन पर लगा दिया गया है. कौन सी है यह मशीन और कैसे करती है काम, जानने के लिए पढ़ें आगे...