
बीमार दारोगा की इलाज के दौरान पटना में मौत
Published at : 2024-09-03 00:25:21
भास्कर न्यूज | शाहपुर पटोरी| पटोरी थाना में पद स्थापित दारोगा शैलेश कुमार सिंह का पटना में इलाज के दौरान रविवार की देर रात मौत हो गयी। सारण जिला के पीपरपट्टी निवासी 55 वर्षीय दारोगा का रविवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर सहकर्मी द्वारा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों के साथ पत्नी मुन्नी देवी पुत्र पटना पहुंच गए। बड़े लड़के अभिषेक कुमार ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व पापा का तबीयत खराब हुई थी।