
बिहार में अब तक 27 फीसदी कम बारिश हुई:सिर्फ 4 जिलों में औसत से अधिक, मधुबनी-सारण में सबसे कम, नवादा में सबसे ज्यादा बारिश
Published at : 2024-09-10 03:41:59
बिहार में इस बार मानसून की एंट्री समय से 4 दिन की देरी से 21 जून को हुई। मौसम विभाग का अनुमान था कि इस बार पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी, लेकिन सीजन खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, अब तक पूरे प्रदेश में औसत से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 9 सितंबर तक राज्य में कुल 843.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 717.3 एमएम ही बारिश हुई है। वहीं जिलों में बारिश की बात करें तो 38 में से सिर्फ 4 ही जिले ऐसे हैं, जहां औसत से अधिक बारिश हुई है। जिसमें नवादा, अरवल, औरंगाबाद और शेखपुरा शामिल है। इसके अलावा अन्य 34 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। इस रिपोर्ट में जानिए इस मानसून सीजन में कहां कितनी बारिश हुई... लो प्रेशर की वजह से मानसून ने बदला डायरेक्शन मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि पिछले 2-3 सालों से बिहार में ऐसा देखने को मिल रहा है कि ओडिशा के तट पर लो प्रेशर एरिया बन तो रहा है, लेकिन इसके बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के बाद आगे गुजरात की ओर बढ़ जाता है। इसके डायरेक्शन में बदलाव के कारण पूरे बिहार में और कई जिलों में अच्छी बारिश पिछले दो-तीन सालों से देखने को नहीं मिल रही है। इस सीजन में 2 बार कमजोर हुआ मानसून ये खबर पढ़िए... 21 सितंबर से होने लगेगी बिहार से मानसून की विदाई:10 साल में 7 बार कम बारिश, सिर्फ 3 बार औसत से ज्यादा बिहार में पिछले 10 सालों में 7 बार औसत से कम बारिश हुई है। सिर्फ 3 बार औसत से ज्यादा बारिश देखने को मिली है। 2024 में भी बिहार में औसत से कम बारिश होगी। 2 सितंबर तक बिहार में औसत से 25% तक कम बारिश हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सितंबर महीने में भी कम बारिश होने की संभावना है। इस महीने में 20 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। 178 से 200 MM बारिश होने के आसार हैं। राज्य के लिए सितंबर में सामान्य बारिश का आंकड़ा 216.5 MM है। पूरी खबर पढ़िए...