
20KG प्रतिबंधित मांस के साथ तस्कर गिरफ्तार:मोतिहारी में VHP-बजरंगदल पकड़ कर पुलिस को सौंपा, ट्रेन से डिलीवरी करने पहुंचा था
Published at : 2024-09-10 02:59:40
मोतिहारी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो घोड़ासहन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक अधेड़ व्यक्ति एक बोरे में कुछ रखे हुआ है। जिसे घेर कर कुछ ग्रामीण वहां खड़े है। जिसके बाद पुलिस उसे अपने गाड़ी से थाना ले गई है। ट्रेन पकड़कर मांस की डिलीवरी करने पहुंचा था बताया जा रहा है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से पुलिस को विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर छापेमारी कर 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर कि पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के सिरिसिया कला गांव निवासी नजीर मियां(60) के रूप में हुई हैं। पकड़े गए नजीर मियां आदापुर सिरिसिया गांव से उक्त गोमांस को लेकर आ रहा था।वह आदापुर से ट्रेन पकड़ कर घोड़ासहन स्टेशन पर पहुंचा था। उक्त मांस वह घोड़ासहन के अहमदनगर में किसी को देने वाला था। तभी विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही हैं। प्रतिबंधित मांस के साथ तस्कर गिरफ्तार घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि एक अधेड़ को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।