Travel Tips: दिल्ली के पास इन जगहों पर करें गर्ल्स गैंग के साथ धमाल बैचलर पार्टी, नाइटलाइफ भी शानदार

Travel Tips: दिल्ली के पास इन जगहों पर करें गर्ल्स गैंग के साथ धमाल बैचलर पार्टी, नाइटलाइफ भी शानदार

Published at : 2025-10-15 08:58:40
आज के समय में लव मैरिज हो या फिर अरेंज मैरिज हो, नए जीवन की शुरूआत को लेकर हर लड़की उत्साहित रहती हैं। उनको पता होता है कि शादीशुदा जिंदगी में प्रवेश करते ही जिम्मेदारी बढ़ने वाली हैं। इसलिए अधिकतर लड़कियां शादी से पहले दिल खोलकर मौज-मस्ती करना पसंद करती हैं। शादी से पहले दिल खोलकर मौज-मस्ती करने की बात होती है, तो बैचलर्स पार्टी की बात जरूर होती है। कई लड़कियां अपने घर पर बैचलर पार्टी करती हैं, तो कई आसपास में स्थित कुछ शानदार डेस्टिनेशन की तलाश करती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दिल्ली से करीब 5-6 घंटे की ड्राइव पर स्थित हसीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप दिल खोलकर बैचलर पार्टी एंजॉय कर सकती हैं। चंडीगढ़दिल्ली-एनसीआर के करीब 4-5 घंटे की ड्राइव पर स्थित चंडीगढ़ में आप बेफिक्र होकर बैचलर्स पार्टी करने जा सकती हैं। यह एक बेहद खूबसूरत शहर है। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ अपनी नाइटलाइफ और शानदार पार्टी के हब के रूप में भी जाना जाता है।इसे भी पढ़ें: Travel Tips: अक्टूबर में फैमिली संग सस्ती यात्रा का सुनहरा मौका, IRCTC ने लॉन्च किए शानदार टूर पैकेजचंडीगढ़ में आपको कई ऐसे बार, रेस्तरां और क्लब हैं, जहां पर आप दिल खोलकर बैचलर्स पार्टी एंजॉय कर सकती हैं। वहीं आप बैचलर्स पार्टी के लिए सेक्टर 32 में जा सकती हैं।शिवपुरीदिल्ली एनसीआर से करीब 260 किमी दूर शिवपुरी स्थित है। यह ऋषिकेश के पास स्थित खूबसूरत और मनमोहक डेस्टिनेशन है। यह जगह अपनी शानदार नाइट पार्टी के लिए भी जाना जाता है।आपको शिवपुरी की हसीन वादियों में कई गेस्ट हाउस और टेंट हाउस रेंट पर मिल जाएंगे। य़हां पर आप अपने दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में बैचलर्स पार्टी कर सकती हैं। यहां के टेंट हाउस में अपना म्यूजिक सिस्टम होता है और आप यहां पर रात भर पार्टी कर सकती हैं।जयपुरराजस्थान की राजधानी जयपुर अपने ऐतिहासिक और खूबसूरत इमारतों के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही जयपुर की नाइटलाइफ भी फेमस है। यह एक सुरक्षित शहर माना जाता है और यहां पर भी कई महिलाएं पार्टी करने के लिए घूमने पहुंचती हैं।जयपुर की अपनी खूबसूरत जगहों के साथ यह बैचलर पार्टी के लिए भी जाना जाता है। इस शहर में कई ऐसे होटल, रिसॉर्ट और विला हैं, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी कर सकती हैं। आप यहां पर कम खर्च में द स्टैग रूफटॉप और द बूज ऑन लाउंज जैसी जगहों पर बैचलर्स पार्टी एंजॉय कर सकती हैं।नैनीतालअगर आप भी खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन पर जाकर बैचलर्स पार्टी एंजॉय करना चाहती हैं, तो आपको नैनीताल की हसीन वादियों में जा सकते हैं। नैनीताल उत्तराखंड का एक फेमस और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। जहां पर महिलाएं अक्सर अकेले घूमने के लिए पहुंचती हैं।नैनीताल के पहाड़ों में कई विला, रिसॉर्ट और क्लब भी मौजूद हैं। जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ रात भर पार्टी कर सकती हैं। नैनीताल में बैचलर्स पार्टी के बाद आप स्नो व्यू पॉइंट, नैनी झील और टिफिन टॉप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं।