4 घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित:न्यू टाउन 2 फीडर से होगा शटडाउन, पितृपक्ष मेला को लेकर मेंटेनेंस का चलेगा कार्य

4 घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित:न्यू टाउन 2 फीडर से होगा शटडाउन, पितृपक्ष मेला को लेकर मेंटेनेंस का चलेगा कार्य

Published at : 2024-09-10 04:05:39
गया में पितृपक्ष मेला शुरू होने में अब गिनती के दिन शेष हैं। इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। बिजली विभाग ने मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की बिजली की समस्या न हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए पूरी ताकत झोंक रखी है। हर दिन मेला क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इस दौरान बिजली की सप्लाई रोकी जा रही है। मंगलवार को भी बिजली सप्लाई गुल होगी। बताया गया है कि मंगलवार को 11 केवी न्यू टाउन 2 फीडर से शटडाउन रहेगा। शटडाउन सुबह साढ़े 10 से ढाई बजे तक प्रभावी रहेगा। इसका असर चांद चौरा, नई सड़क, राम सागर, नवागढ़ी, नादरागंज, नारायण चुआं और इनसे जुड़े आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा। बिजली से जुड़े कार्य पहले निपटा लें उपभोक्ता बिजली के उपभोक्ता बिजली व पानी से जुड़े जरूरी काम समय रहते निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। दोपहर ढाई बजे के बाद बिजली बहाल कर दी जाएगी। पुष्टि बिजली विभाग के इंजीनियर प्रेम कुमार मणि ने की है। इंजिनियर प्रेम कुमार मणि ने बताया कि मेला क्षेत्र में मेंटेनेंस का काम बीते एक पखवाड़े से तेजी से चल रहा है। मंगलवार को भी यह काम मेला क्षेत्र में किया जाना है। करीब घंटे बिजली की सप्लाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में बिजली की बेहतर व्यवस्था हो। इसके लिए 12 पावर हाउस उपकेंद्रों के रखरखाव के काम को पूरा कर लिया गया है। शेष का काम भी पूरा होने वाला है।