
मिड डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप:किशनगंज में शिक्षकों और छात्रों ने एनजीओ पर की कारवाई की मांग, BEO ने किया निरीक्षण
Published at : 2024-09-03 16:00:48
किशनगंज में मिड डे मील में छिपकली मिलने का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय सताल बहादुरगंज का है। मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज के UMS सताल में बच्चों को मंगलवार दोपहर को भोजन परोसा गया था। तभी बच्चे ने खाने में छिपकली देख लिया। बच्चों ने उसके बाद खाना नहीं खाया और भोजन को वापस कर दिया। बहादुरगंज में जन जागृति संस्था के द्वारा मिड डे मिल की आपूर्ति की जाती है। गौरतलब हो कि अभी बीते महीने ही किशनगंज में इसी संस्था द्वारा आपूर्ति किए गए भोजन में छिपकली मिली थी और भोजन करने के बाद दर्जनों बच्चे बीमार हो गए थे, जिसे लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जफर आलम ने बताया कि सिर्फ सुधार का आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु देवी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली है और अग्रसर कार्रवाई शुरू की है। बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने कहा कि यह काफी संवेदनशील मामला है। उन्होंने कहा की बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई।वही उन्होंने खाना मुहैया करवाने वाले एनजीओ संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।