रंगदारी न देने पर 2 बसों पर किया हमला:मैनेजर से प्रति ट्रिप 200 की थी डिमांड, पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा

रंगदारी न देने पर 2 बसों पर किया हमला:मैनेजर से प्रति ट्रिप 200 की थी डिमांड, पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा

Published at : 2024-09-10 03:37:06
नालंदा में हिलसा थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी 2 बसों पर हमला हुआ है। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार हैं। रविवार को बिहारशरीफ से हिलसा आ रही एक यात्री बस और हिलसा से बिहारशरीफ जा रही दूसरी यात्री बस पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान दोनों बसों पर गोलीबारी की गई और रोड़ेबाजी की गई। इस हमले में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि दोनों बसें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। नालंदा नाइट किंग बस के मैनेजर पंकज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि टूशन गोप, बिल्ला सिंह सहित 9 नामजद और 10 अज्ञात लोगों ने बस से प्रति ट्रिप 200 रुपए की रंगदारी मांगी थी। जब उन्होंने मना कर दिया, तो उन्हें निशाना बनाकर हमला किया गया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हिलसा के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बिल्ला सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी टूशन गोप अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, चार दिन पहले महादेव स्थान के पास हुए एक झगड़े के बाद यह घटना हुई है। बस चालक और टूशन गोप के बीच बकझक होने के बाद यह हमला का अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।