
PMCH में इलाज कराने आया कुख्यात प्रिंस फरार:बेऊर जेल से इलाज के लिए लाया गया था, 12 दिन में 3 कैदी हुए हैं फरार
Published at : 2024-09-03 16:11:28
पीएमसीएच में इलाज कराने आया कुख्यात प्रिंस कुमार उर्फ अभिजित कुमार फरार हो गया। सोमवार की रात ही फरार हो गया था। लेकिन, इस मामले की पुष्टि मंगलवार को की गई। मंगलवार की दोपहर में पीरबहोर थाने में कुख्यात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक अपराधी प्रिंस कुमार उर्फ अभिजित कुमार कुमार बेउर जेल से इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था। पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । .सीसीटीवी फुटेज की जांच जा रही है कि अपराधी प्रिंस किस ओर भागा है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी पर कई मामले दर्ज अपराधी प्रिंस कुमार उर्फ अभिजित कुमार पर वैशाली के बिदुपुर,महुआ, भगवान-पुर, गोरौल, पातेपुर समेत अन्य थानों में लूट, डकैती समेत आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर के थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। प्रिंस वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव का रहने वाला है। इंजीनियरिंग का छात्र भी रहा है। पहले भी कई आरोपी फरार हुए हैं 26 अगस्त को पीएमसीएच से ही उपचार के दौरान मनीष महतो नामक कैदी हथकड़ी सरका कर शौचालय की खिड़की से फरार हो गया था। इस मामले में पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस अगले दिन बाइपास थाना क्षेत्र स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया था। 30 अगस्त को सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आये संजू नामक कैदी को गांजा पहुंचाने मामले में कोर्ट की पुलिस विशाल को पकड़ कर पीरबहोर थाने को सौंप दिया था.जहां थाना से ही विशाल फरार हो गया हालांकि दूसरे दिन ही विशाल को मदनी कब्रिस्तान से पीरबहोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।