
कर्ज में डूबे छात्र तो बन गए चोर...तीन पकड़ाए:पटना में ऑनलाइन गेम के चक्कर में बढ़ा कर्ज, किराए का घर लेने के बहाने करते थे चोरी
Published at : 2024-09-10 03:14:38
पटना में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन चोर को पकड़ा है। तीनों ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में कर्ज में डूब गए। इसके बाद सभी चोरी करने लगे। तीनों किराए का घर लेने का झांसा देकर अलग-अलग इलाकों में घूमते थे। इसी दौरान घरों से मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य महंगे सामान चाेरी करते थे। उसे औने-पौने दाम पर बेच देते थे। दरअसल, बुद्धा काॅलोनी और कोतवाली थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बुद्धा काॅलोनी पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन चोर को पकड़ा। वहीं कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया। बुद्धा काॅलोनी थाने की पुलिस ने न्यू जक्कनपुर के गोलू, नागेश्वर कालोनी के गौरव समेत तीन को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से दो मोबाइल और टैब मिला। जांच में पता चला कि तीनों छात्र दोस्त हैं। उनको ऑनलाइन गेम खेलने की लत है। कर्ज का पैसा चुकाने के लिए तीनों चोरी करने लगे। तीनों के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। दुकानदार फर्जी बिल बनाकर ऑनलाइन बेचते हैं तीनों छात्र लैपटॉप, टैब और मोबाइल दुकानदारों को बेचते थे। दुकानदार फर्जी बिल बनाकर ऑनलाइन बेचते हैं। कुछ दुकानदारों का नाम भी तीनों ने पुलिस को बताया है। सबके बारे में सत्यापन किया जा रहा है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी ने लोगों से अपील की कि ऑनलाइन सेकेंड हैंड सामान खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच लें। सामान खरीदने वाले दुकानदारों के बारे में पता लगाया जा रहा है।