
सरकार का बड़ा आदेश! एक्टिव सिम होने पर ही यूज कर सकेंगे Whatsapp-Telegram
Published at : 2025-11-30 01:31:52
सरकार ने Whatsapp, टेलीग्राम, सिग्नल समेत सभी मैसेजिंग ऐप्स के लिए एक्टिव भारतीय सिम अनिवार्य किया है. DoT को 120 दिन में रिपोर्ट जरूरी, नियम न मानने पर कंपनियों पर सख्त कार्रवाई होगी. आदेश में साफ कह दिया गया है कि भारत में Whatsapp, टेलीग्राम, सिग्नल जैसे जितने भी मैसेजिंग ऐप्स चलते हैं, उनके सभी ऑपरेटरों को अब 120 दिन के अंदर दूरसंचार विभाग यानी DoT को अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट जमा करनी होगी.