
गूगल मैप्स के सभी नैविगेशन मोड में जेमिनी की एंट्री, मिले कमाल के फीचर, वॉइस कमांड भी
Published at : 2025-11-30 02:05:00
कंपनी ने मैप्स में नैविगेशन के लिए Gemini का रोलआउट शुरू कर दिया है। जेमिनी ड्राइविंग, पैदल चलने, साइकिल चलाने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट नैविगेशन के साथ काम करता है। जेमिनी कॉलिंग के लिए वॉइस कमांड्स को भी सपोर्ट करता है।