आपका सिम हाईजैक हो गया, ये संकेत दिखें तो समझ जाएं हो गए हैं 'Sim Swap' स्कैम के शिकार
Published at : 2025-11-06 02:57:37
Sim Swap Scam: साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। नए-नए तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा है। अब एक 'सिम स्वैप' नाम का स्कैम सामने आया है। इसमें ठग आपका मोबाइल नंबर चुरा लेते हैं। इससे आपकी बैंक, ईमेल और दूसरी चीजें खतरे में पड़ जाती हैं। जरा सोचिए कि आप एक सुबह उठे और आपके फोन में मैसेज और कॉल नहीं आ रहे। आप फोन रीस्टार्ट करते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता। थोड़ी देर बाद ईमेल पर बैंक का अलर्ट आता है, आपके खाते से पैसे निकल गए। इसका मतलब है कि आप सिम स्वैप स्कैम का शिकार हो गए हैं। चलिए जान लेते हैं कि सिम स्वैप स्कैम का शिकार होने पर क्या संकेत मिलते हैं और इससे बचने के लिए आप अपनी ओर से क्या सुरक्षा उपाय अपना सकते हैं?