Ghibli इमेज बनाने के लिए टूट पड़े यूजर्स, ठप हुआ ChatGPT, ऑल्टमैन ने कहा - टीम को नींद की जरूरत

Ghibli इमेज बनाने के लिए टूट पड़े यूजर्स, ठप हुआ ChatGPT, ऑल्टमैन ने कहा - टीम को नींद की जरूरत

Published at : 2025-03-30 13:54:35
ChatGPT Down: दुनियाभर के यूजर्स के लिए ChatGPT रविवार को डाउन हो गया, क्योंकि लाखों यूजर्स स्टूडियो Ghibli इमेज बनाने के लिए AI प्लेटफॉर्म पर आ गए थे। इस ग्लोबल आउटेज से ऐप और API सर्विसेस दोनों प्रभावित हुई हैं।