
Google Maps मुफ्त में देगा ADAS जैसा फीचर, बदल जाएगा ड्राइविंग एक्सपीरियंस
Published at : 2025-11-06 03:44:14
Google Maps में अब एक शानदार फीचर को शामिल किया है, जिसकी मदद से यूजर को रोड पर बनी लेन पर भी नेविगेशन मिलेगी. इसकी मदद से आपका सफर और आसान होगा और अब आप गलत मोड़ से भी बचेंगे. इस फीचर के बारे में खुद गूगल ने बताया है.