
क्या 2026 में लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone? Leak हुई जानकारी, जानिए कितनी हो सकती है कीमत
Published at : 2025-03-07 07:56:33
विश्लेषक मिंग-ची कूओ के मुताबिक, Apple के पहले फोल्डेबल iPhone की कीमत लगभग $2,500 (करीब 2,17,500 रुपये) हो सकती है. यह कीमत सैमसंग Galaxy Z Fold 6 से लगभग $600 (करीब 52,000 रुपये) ज्यादा होगी. इसका मतलब है कि यह अब तक का सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है.