810 रुपये महीना में सैटेलाइट इंटरनेट? ऐसा हुआ तो गजब हो जाएगा, Airtel, Jio, Vi और BSNL सबके पसीने छुड़ा देंगे एलन मस्क!

810 रुपये महीना में सैटेलाइट इंटरनेट? ऐसा हुआ तो गजब हो जाएगा, Airtel, Jio, Vi और BSNL सबके पसीने छुड़ा देंगे एलन मस्क!

Published at : 2025-05-25 15:48:26
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टारलिंक (Starlink) अनलिमिटेड डेटा प्लान (Unlimited data plan) लगभग 840 रुपये प्रति महीने में दे सकती है। कंपनी का लक्ष्य एक करोड़ ग्राहक बनाना है। हालांकि, स्टारलिंक (Starlink) का हार्डवेयर (Hardware) महंगा हो सकता है।