शशांक सिंह का ‘इंडिगो एयरलाइंस’ पर फूटा गुस्सा, IPL बहाल होने से पहले हो गया खेला; ऐसे निकाली भड़ास

शशांक सिंह का ‘इंडिगो एयरलाइंस’ पर फूटा गुस्सा, IPL बहाल होने से पहले हो गया खेला; ऐसे निकाली भड़ास

Published at : 2025-05-15 07:26:33
पंजाब किंग्स का 18 मई को मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में है। टीम इस मैच के लिए वहां पहुंच गई है। हालांकि शाशांक सिंह के साथ खेला यह हुआ कि वह तो जयपुर पहुंच गए मगर उनका सामान जयपुर की जगह बेंगलुरु पहुंच गया।