
BCCI Likely to Reverse Decision: विराट कोहली के बयान के बाद BCCI ले सकता है यूटर्न, खिलाड़ियों के साथ परिवार को मिल सकती है ज्यादा छूट
Published at : 2025-03-18 18:28:01
बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इनोवेशन लैब समिट में विराट कोहली ने परिवार की भूमिका पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए परिवार कितना जरूरी होता है, इसे लोग समझ नहीं पाते हैं. विराट ने कहा, "परिवार की भूमिका को समझाना बहुत मुश्किल है कि यह कितना महत्वपूर्ण है. मैदान पर जब कुछ तीव्र होता है तो उसके बाद परिवार के पास लौटना कितना सुकून भरा होता है.