
ट्रैविस हेड के 'दुश्मन नंबर वन' हैं मिचेल स्टार्क, रन बनाने में कांपती है टांगे; आंकड़े हैरान करने वाले
Published at : 2025-03-30 13:29:41
प्रोफेशनल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क के खिलाफ ट्रैविस हेड के रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों का आमना सामना कुल 8 बार हुआ है जिसमें 6 बार स्टार्क ने उनका शिकार किया है। इस दौरान हेड स्टार्क के खिलाफ मात्र 18 ही रन बना पाए।