पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज पहला जुमा:आज देशभर में प्रदर्शन होंगे; मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील की

पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज पहला जुमा:आज देशभर में प्रदर्शन होंगे; मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील की

Published at : 2025-04-25 06:21:07
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आज पहली जुमे की नमाज है। कई मुस्लिम संगठनों ने इस दौरान काली पट्टी पहनकर नमाज पढ़ने की अपील की है। नमाज के बाद आंतकी घटना के विरोध में देशभर में कई जगह प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। इस दौरान प्रदर्शन शांतिपूर्वक चले और कोई हिंसा न हो, इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से भी शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की गई है। इससे पहले गुरुवार को हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन -ओवैसी ने सोशल मीडिया पर मुसलमानों से अपील की कि वे जुमे की नमाज के दौरान अपनी बांह पर काली पट्टी बांधें। AIMIM प्रमुख ने कहा- आप सभी जानते हैं कि कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकवादियों ने हमारे देश के लोगों को कैसे मारा। कई लोग घायल हैं और अपनी जान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ओवैसी बोले- इस्लाम के नाम पर आतंकवाद फैलाने की अनुमति नहीं ओवैसी ने आगे कहा- इस कदम से आपको और मुझे आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश देने में मदद मिलेगी कि हम उनकी कार्रवाई की निंदा करते हैं और उन्हें बताएंगे कि हम उन्हें इस्लाम के नाम पर आतंकवाद फैलाने की कभी अनुमति नहीं देंगे। ओवैसी ने यह भी कहा कि हम इस तथ्य को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते कि बाहरी ताकतें हमारी जमीन में घुसकर हमारे लोगों को मार रही है। 22 जनवरीः पहलगाम में आतंकी हमला, 26 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे आतंकियों ने फायरिंग की। बैसरन घाटी घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया गया। फायरिंग में 26 लोगों की मौत हुई, कई लोग घायल हुए। ग्राफिक से समझिए हमला कहा हुआ... -------------------------- पहलगाम हमले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन की ये खबर भी पढ़ें.... पहलगाम आतंकी हमला, पंजाब में मुस्लिमों का प्रदर्शन:पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को पंजाब के लुधियाना में प्रदर्शन किया गया। यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकी घटना की निंदा की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले लोगों ने नमाज अदा की। प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद का पुतला जलाया और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' व 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के नारे लगाए। पूरी खबर पढ़ें...