
झालावाड़ में छात्रा के अपहरण का प्रयास विफल:स्कूल से लौटते समय चाकू से हमला, परिजनों ने एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग
Published at : 2025-10-11 10:04:42
झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास विफल हो गया। स्कूल से घर लौटते समय कार सवार अज्ञात बदमाशों ने छात्रा पर चाकू से हमला भी किया। इस मामले में सुनेल पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने झालावाड़ एसपी अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा है। यह घटना गुरुवार को सामिया गांव में दिनदहाड़े हुई। परिजनों के अनुसार चार अज्ञात कार सवार बदमाशों ने छात्रा को जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की। जब वे इसमें असफल रहे, तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया, जिससे छात्रा के हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं। छात्रा ने साहस दिखाते हुए खुद को बदमाशों से छुड़ाया और भागकर अपने ताऊजी के घर पहुंची। वहां उसने पूरी आपबीती बताई। छात्रा के बयान के मुताबिक पाटन की ओर से आई एक वैन से दो युवक उतरे और उसे पकड़ने लगे। तभी पीछे से अन्य वाहन आता देख बदमाश चाकू से वार कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत सुनेल पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन और समाज के लोग झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचे और एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।