HIV पर वैज्ञानिकों की बड़ी जीत: एड्स वायरस को सुलाने वाली थेरेपी की खोज, रोज-रोज की दवाओं से मिलेगी आजादी
Published at : 2025-07-07 06:12:21
HIV-AIDS: एचआईवी के कारण से सिर्फ 2003 में तकरीबन 6,30,000 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. बता दें कि एड्स(AIDS)एचआईवी(HIV)वायरस के कारण होता है जो शरीर के डिफेंस सिस्टम को धीरे-धीरे खत्म कर देता है.