फास्टैग KYV अब और आसान होगी:सिर्फ नंबर प्लेट की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी; नई गाइडलाइन में व्हीकल के साइड फोटो की जरूरत खत्म
Published at : 2025-10-31 15:30:19
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने व्हीकल की KYV (नो योर व्हीकल) प्रक्रिया को आसान बना दिया है। नई गाइडलाइन के तहत यूजर्स को सिर्फ नंबर प्लेट और फास्टैग की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के मुताबिक, अब कार, जीप और वैन के साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इससे फास्टैग एक्टिव रखने और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और आसान होगी। RC की जानकारी खुद मिलेगी नई व्यवस्था में वाहन पोर्टल से गाड़ी की आरसी डिटेल अपने आप मिल जाएगी। यूजर को केवल वाहन नंबर, चेसिस नंबर या मोबाइल नंबर डालना होगा। अगर एक ही मोबाइल नंबर पर कई गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं, तो यूजर खुद चुन सकेगा कि किस वाहन की KYV पूरी करनी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि KYV पॉलिसी लागू होने से पहले जारी किए गए फास्टैग एक्टिव रहेंगे। इन्हें बंद नहीं किया जाएगा, जब तक किसी तरह की शिकायत या दुरुपयोग की सूचना नहीं मिलती। बैंक भेजेंगे रिमाइंडर अगर कोई यूजर डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं कर पाता है, तो संबंधित बैंक ग्राहक से संपर्क करेगा और फोन पर मदद करेगा। फास्टैग डिसकनेक्ट करने से पहले बैंक को KYV प्रक्रिया पूरी करवानी होगी। साथ ही, बैंकों को ग्राहकों को KYV पूरी करने के लिए एसएमएस रिमाइंडर भेजने होंगे। ये खबर भी पढ़ें 3000 रुपए में एक साल के लिए फास्टैग:निजी गाड़ियां 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगी, 5 सवाल-जवाब में जानें डिटेल्स सरकार ने घोषणा की है कि अब फास्टैग के लिए सालाना पास का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी कीमत 3,000 रुपए होगी। 15 अगस्त से ये पास मिलने लगेगा। अभी केवल मंथली पास और जरूरत के हिसाब से रिचार्ज की सुविधा मिलती है। पूरी खबर पढ़ें..