
628 जीवों, पौधों-जानवरों की नस्लें आने वाले दिनों में हो जाएंगी खत्म? 30 सालों की रिपोर्ट ने हिला दी पूरी दुनिया
Published at : 2025-01-30 08:59:49
animal plant species genetic diversity has declined globally: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च किया है, जिसके सामने आने के बाद बहुत सारे लोगों की चिंता बढ़ गई है. यह रिसर्च इंसानों पर नहीं बल्कि पशु और पौधों की प्रजातियों पर किया गया है. जिसमें पता चला कि वैश्विक स्तर पर आनुवंशिक विविधता में गिरावट लगातार जारी है. जाने पूरी रिपोर्ट.