
अब गोल्ड पर मिलेगा ज्यादा लोन:1 लाख कीमत के सोने पर ₹85,000 तक कर्ज देंगे बैंक; RBI ने बदले नियम
Published at : 2025-06-06 10:46:03
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए फैसले से गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। RBI ने 2.5 लाख रुपए तक के गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेश्यो 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है। इस फैसले के बाद मुथूट फाइनेंस, मणपुरम फाइनेंस और IIFL फाइनेंस के शेयरों में 2% से 7% तक की तेजी देखी गई। नए नियमों से मिलेगा ज्यादा गोल्ड लोन अब 1 लाख रुपए की गोल्ड वैल्यू पर 85,000 रुपये तक लोन मिल सकेगा, पहले यह सीमा 75,000 रुपए थी। 2.5 लाख रुपए तक के छोटे गोल्ड लोन पर क्रेडिट अप्रेजल की जरूरत नहीं होगी, यानी कागजी कार्रवाई कम होगी और लोन जल्दी मिलेगा। इससे छोटे कर्जदार खासकर ग्रामीण और छोटे शहर वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए के लिए लोन लेना और आसान हो जाएगा। मुथूट फाइनेंस का शेयर 7% चढ़ा 7% तक चढ़े गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर RBI के नए फैसले से गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयर में 7% की तेजी रही। शेयर 2,454 रुपए के के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 5.64% बढ़कर 247 रुपए तक पहुंच गया। IIFL फाइनेंस का शेयर भी 5.20% चढ़कर 451 रुपए पर आ गया है। वित्त मंत्रालय ने RBI को सुझाव दिया था इस पहले वित्त मंत्रालय ने RBI को सुझाव दिया था कि 2 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन को सख्त नियमों से छूट दी जाए, ताकि छोटे कर्जदारों को जल्दी लोन मिल सके। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, नए नियमों से गोल्ड लोन सेक्टर में पारदर्शिता और लचीलापन आएगा। फाइनल गाइडलाइंस सोमवार तक जारी हो जाएंगी। गोल्ड लोन LTV क्या है? LTV यानी लोन-टू-वैल्यू रेशियो। LTV का मतलब आपके गोल्ड की कुल वैल्यू के अनुपात में आपको कितना लोन मिलेगा। नए नियमों के बाद 1 लाख के गोल्ड पर 85,000 रुपए तक लोन मिल सकेगा। ये खबर भी पढ़ें लोन सस्ते होंगे, RBI ने ब्याज दर 0.50% घटाई: 20 साल में 20 लाख के लोन पर करीब ₹1.48 लाख का फायदा; समझें पूरा गणित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज की दर यानी रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है। अब रेपो रेट 5.50% रह गया है। इससे बैंकों को RBI से कम ब्याज पर कर्ज मिलेगा। ब्याज में इस कटौती को बैंक अपने ग्राहकों को ट्रांसफर करते हैं, तो आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। लोन सस्ते होने पर लोगों की मौजूदा EMI भी घट जाएगी। पढ़ें पूरी खबर