EPFO की मिनिमम पेंशन बढ़कर ₹2500 होगी:11 साल से ₹1000 महीने मिल रही, 10-11 अक्टूबर की मीटिंग में फैसला संभव

EPFO की मिनिमम पेंशन बढ़कर ₹2500 होगी:11 साल से ₹1000 महीने मिल रही, 10-11 अक्टूबर की मीटिंग में फैसला संभव

Published at : 2025-10-07 09:05:24
एम्प्लॉयी पेंशन स्कीन के तहत मिलने वाली एक हजार रुपए महीने की मिनिमम पेंशन बढ़कर 2500 रुपए हो सकती है। EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है। ये मीटिंग 10-11 अक्टूबर को बेंगलुरु में होनी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। अगर पेंशन बढ़ाने का प्रपोजन मीटिंग में पास हो गया, तो ये 11 सालों में पहली बड़ी बढ़ोतरी होगी। 1000 रुपए महीने की न्यूनतम पेंशन 2014 में तय की गई थी और तब से आज तक एक रुपए भी नहीं बढ़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को ये न्यूनतम पेंशन मिल रही है। पेंशन किसे मिल सकती है? जो कोई भी कम से कम 10 साल की लगातार नौकरी पूरी करके 58 साल की उम्र तक पहुंच जाता है, वो ईपीएस के तहत नियमित पेंशन के हकदार हो जाता है। अगर सदस्य बीच में नौकरी छोड़ दे, तो वो या तो अपनी जमा हुई पेंशन निकाल सकता है या फिर कम रकम वाली पेंशन चुन सकता है। EPS 95 पेंशन स्कीम क्या है? ईपीएफओ पेंशन कैसे तय होती है? पेंशनेबल सैलरी की मैक्सिमम लिमिट 15,000 रुपए महीने है। मतलब, अगर किसी मेंबर ने 35 साल सर्विस की है तो उसे लगभग 7,500 रुपए महीने की पेंशन मिल सकती है। मीटिंग में ईपीएफओ 3.0 पर भी चर्चा होगी सीबीटी मीटिंग में न्यूनतम पेंशन संशोधन के अलावा ईपीएफओ 3.0 जैसे डिजिटल रिफॉर्म्स पर चर्चा भी होगी। इसके मुख्य फीचर्स में एटीएम से सीधे पीएफ विड्रॉल, यूपीआई से तुरंत पैसे निकालना, क्लेम सेटलमेंट को तेज करना, ऑनलाइन डेथ क्लेम प्रोसेसिंग और ऑटोमैटिक डेटा इंटीग्रेशन शामिल हैं।