चीन ने पैदा की ऐसी ताकत, 2000 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन को पहचान आसमान में ही निकाल देगा कचूमर

चीन ने पैदा की ऐसी ताकत, 2000 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन को पहचान आसमान में ही निकाल देगा कचूमर

Published at : 2025-02-11 09:08:21
China’s stratospheric: इंडो-पैसिफिक में चीन लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. थिंक टैंक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि युद्ध की स्थिति में चीन, अमेरिका के 90 प्रतिशत फाइटर जेट्स को जमीन पर ही बेअसर कर सकता है.अब चीन ने ऐसी ताकत बनाई है जो अमेरिका के सबसे खतरनाक लड़ाकू F-35 फाइटर विमान को 2000 किलोमीटर दूर से पहचान जाएगा.