
अजब भुलक्कड़ और गजब जीनियस अल्बर्ट आइंस्टीन
Published at : 2025-03-14 00:41:00
Albert Einstein : वर्ष 1879 में आज के ही दिन जर्मनी में जन्म के बाद निरंतर चिंतन-मनन और शोध की मार्फत उन्होंने विज्ञान की दुनिया को ऐसे सिद्धांत दिये, जिन्होंने उसकी दशा व दिशा तो बदल ही डाली, ब्रह्मांड के बारे में हमारे ज्ञान को भी कल्पना से परे बढ़ा दिया. उनकी कई समाजशास्त्रीय स्थापनाएं भी उनकी पहचान का हिस्सा हैं.The post अजब भुलक्कड़ और गजब जीनियस अल्बर्ट आइंस्टीन appeared first on Prabhat Khabar.