
खुदरा महंगाई में रिकॉर्ड गिरावट
Published at : 2025-04-17 00:36:00
Retail Inflation : खुदरा मुद्रास्फीति की यह दर अगस्त, 2019 के बाद सबसे कम है, जब यह 3.28 फीसदी थी. गौर करने की बात यह है कि इससे पहले सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत में आयी कमी के कारण थोक मुद्रास्फीति भी मार्च में घटकर छह महीने के निम्न स्तर यानी 2.05 प्रतिशत पर आ गयी. The post खुदरा महंगाई में रिकॉर्ड गिरावट appeared first on Prabhat Khabar.