‘मेरे कर्तव्य मार्ग पर मौत भी आती है तो शपथ लेता हूं कि उसे भी मार दूंगा’, कैप्टन मनोज पांडेय की वो डायरी

‘मेरे कर्तव्य मार्ग पर मौत भी आती है तो शपथ लेता हूं कि उसे भी मार दूंगा’, कैप्टन मनोज पांडेय की वो डायरी

Published at : 2025-07-03 03:39:59
भारत वीरों की जननी है और इन वीरों के पदचाप हिमालय भी सुनता है। वे जिस पथ पर चलते हैं वह त्याग का पथ है, बलिदान का पथ है। इस पथ पर कैप्टन मनोज पांडेय भी चले। उन्होंने बचपन से ही अपना रास्ता खुद बनाया और बड़ी लकीर खुद खींची। सेना में जाना उनकी सोच [...]