
जयंती विशेष : राजनीति में अजातशत्रु थे चंद्रशेखर
Published at : 2025-04-17 00:39:00
Birth Anniversary Chandrashekhar : जीवन के कई दशक समाजवादी आंदोलन को देने के बाद चंद्रशेखर कांग्रेस में जाकर ‘युवा तुर्क’ तो कहलाये थे, पर इंदिरा गांधी से वैचारिक असहमतियों ने वहां उनकी पारी लंबी नहीं होने दी थी. वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोपा, तो विपक्षी नेताओं के साथ उनको भी जेल भेज दिया था.The post जयंती विशेष : राजनीति में अजातशत्रु थे चंद्रशेखर appeared first on Prabhat Khabar.