लालू से क्यों नाराज हैं हेमंत सोरेन... बिहार में 12-13 सीटों पर अड़े, संथाल और कोल्हान में कांग्रेस की सक्रियता से भी नाराज

लालू से क्यों नाराज हैं हेमंत सोरेन... बिहार में 12-13 सीटों पर अड़े, संथाल और कोल्हान में कांग्रेस की सक्रियता से भी नाराज

Published at : 2025-07-03 06:36:24
बिहार में चुनाव हैं और झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव को 'सपोर्टिंग रोल' में नहीं, मैन प्लेयर बनकर लड़ना चाहती है. JMM ने तारापुर, चकाई, कटिहार, जमुई, पूर्णिया समेत 12–13 सीटों पर दावा किया है. हालांकि, ना तो लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और ना ही कांग्रेस ने भरोसा दिया है. उलटे इंडिया ब्लॉक की मीटिंगों में JMM को बुलावा तक नहीं भेजा गया. नतीजन सोरेन खेमा खुलकर नाराज है.