
हीट वेव का बढ़ता जोखिम
Published at : 2025-03-24 01:31:00
Heat Waves : स्वतंत्र शोध संस्था 'सस्टेनेबल फ्यूचर कोलेबरेटिव' की एक रिपोर्ट में भी यह कहा गया है कि भारत की 11 फीसदी आबादी उन शहरों में रहती है, जहां हीटवेव का खतरा सबसे अधिक है और इन हलाकों में आने वाले समय में स्वास्थ्य आपातकाल जैसे हालात बन सकते हैं. The post हीट वेव का बढ़ता जोखिम appeared first on Prabhat Khabar.