जगदीशपुर में एलजेपी आर के एनडीए में साथ होने से नीतीश को मिली मजबूती, आरजेडी और जेडीयू के बीच होता आया है कड़ा मुकाबला

जगदीशपुर में एलजेपी आर के एनडीए में साथ होने से नीतीश को मिली मजबूती, आरजेडी और जेडीयू के बीच होता आया है कड़ा मुकाबला

Published at : 2025-11-01 09:50:37
जगदीशपुर के मतदाता मुख्य रूप से मध्यम-वाम झुकाव वाली राजनीतिक पार्टियों को अधिक तवज्जों देते है। यहां लैंगिक असमानता साफ दिखाई देती है। कांग्रेस ने इस सीट पर चार बार जीत दर्ज की, जबकि आरजेडी और जेडीयू ने तीन -तीन बार जीत दर्ज की